Lockdown: Delhi छोड़ कर जा रहे Workers से Arvind Kejriwal की अपील, कहीं न जाएं | वनइंडिया हिंदी

2020-03-27 681

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has appealed to migrant laborers forced to migrate on foot due to lockdown and livelihood snatching that they should not go. Kejriwal has requested them not to return to their homes, their food and drink arrangements are being made wherever they are in Delhi.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन और रोजी-रोटी छिनने की वजह से पैदल ही पलायन को मजबूर प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि वे कही नहीं जाएं। केजरीवाल ने उनसे गुजारिश की है कि वे अपने घरों को न लौटें, दिल्ली में वे जहां भी हैं वहीं पर उनके खाने-पीने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

#ArvindKejriwal #MigrantWorkers #oneindiahindi